सुप्रीम कोर्ट में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर दायर की गई याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने सोमवार को कोर्ट में कहा कि मामले की सुनवाई 10 दिनों के बाद होनी थी लेकिन अभी तक मामला सुनवाई पर नहीं आया है. इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हम जल्द ही याचिका को सूचीबद्ध करेंगे.
दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बिहार और मोदी सरकार से जवाब मांग था.
Supreme Court to hear the PIL that has been filed to seek a direction for measures to check children's death due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) in Bihar's Muzaffarpur. pic.twitter.com/16MJapv2gj
— ANI (@ANI) July 8, 2019
उमस भरी गर्मी के बीच मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बच्चों पर कहर बनकर टूटने वाली बीमारी 'चमकी बुखार' से पीड़ित बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. मौसम की तल्खी और हवा में नमी की अधिकता के कारण संदिग्ध एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) नामक बीमारी से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.
हर साल इस मौसम में मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में फैलने वाली बीमारी का कहर जारी है. इस बीच पीड़ित बच्चों को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल मातृ सदन (अस्पताल) में भर्ती होने का सिलसिला जारी है.