scorecardresearch
 

बिहारः सवा करोड़ मूल्य के जाली रेल टिकट बरामद

बिहार के मुंगेर भागलपुर लखीसराय और बांका जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर पूर्व रेलवे के विशेष कार्य बल के एक दल ने एक करोड़ तीस लाख रूपये के रेलवे के जाली टिकट और जाली टिकट छापने की मशीन बरामद की है.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के मुंगेर भागलपुर लखीसराय और बांका जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर पूर्व रेलवे के विशेष कार्य बल के एक दल ने एक करोड़ तीस लाख रूपये के रेलवे के जाली टिकट और जाली टिकट छापने की मशीन बरामद की है.

पूर्व रेलवे के विशेष कार्य बल के पुलिस निरीक्षक आर के मिश्र के नेतृत्व में मुंगेर के बरियारपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी कमल कुमार सिंह के घर पर की गयी छापामारी में 30 लाख रुपये मूल्य के रेलवे के जाली टिकट रेलवे टिकट पंचिंग मशीन टिकट पिंट्रिंग इंक एक अमेरिकन रिवाल्वर और दस कारतूस बरामद किये.

इस सिलसिले में पुलिस ने सत्यम कुमार सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पूर्व रेलवे के विशेष कार्य बल के दल ने बांका जिले में आज छापा मारकर करीब एक करोड रुपये के जाली टिकट बरामद किये और इस सिलसिले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके नामों का तत्काल खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

कोलकाता से आए पूर्व रेलवे के विशेष कार्य बल के दल द्वारा बिहार के मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय और बांका में करीब 20 स्थानों पर अभी भी छापामारी जारी है.

Advertisement
Advertisement