scorecardresearch
 

बिहार: पैर से इलाज करने वाला बाबा जामुन यादव गिरफ्तार

एकदम बेरहम और अमानुषिक तौर-तरीकों द्वारा पैर से मासूम बच्‍चों के इलाज का ढोंग करने वाले बाबा जामुन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X

एकदम बेरहम और अमानुषिक तौर-तरीकों द्वारा पैर से मासूम बच्‍चों के इलाज का ढोंग करने वाले बाबा जामुन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
 
इस तथाकथित बाबा की गिरफ्तारी आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद बिहार के कटिहार से हुई है. यह बाबा सड़क पर सरेआम मासूम बच्‍चों को पांवों तले रौंदता था और भीड़ खड़ी होकर तमाशा देखती थी. अब तक प्रशासन यह कहता आ रहा था कि उसके हाथ बंधे हैं.
 
इस सवाल का जवाब शायद ही किसी के पास हो कि अब तक देश, समाज और पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैवान को बच्चो को पांव तले रौंदने की इजाज़त क्यों दी जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि हैवानियत का खेल बंद होगा और कुछ मासूम जिंदगियां बचाई जा सकेंगी.

Advertisement
Advertisement