scorecardresearch
 

बिहार: अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़

बिहार में नालंदा जिले में अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. चकदिलावर गांव के कई घरों में अवैध शराब बनाई जा रही थी.

Advertisement
X

बिहार में नालंदा जिले में अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. चकदिलावर गांव के कई घरों में अवैध शराब बनाई जा रही थी.

घरों में बनाई जा रही थी अवैध शराब
पुलिस जब यहां छापा मारने पहुंची तो शराब के अड्डों की तलाश में उसे घरों से लेकर खेत-खलिहानों तक की खाक छाननी पड़ी. घरों में बनाई जा रही ये शराब खेतों में छुपाकर रखी गई थी. पुलिस ने शराब की भट्ठी को तहस-नहस कर दिया.

जहरीली शराब ने ली कई दलितों की जान
पिछले एक महीने में यहां ज़हरीली शराब पीने से कई दलितों की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया. इस शराब के इस्तेमाल से कई लोग अपनी आखों की रोशनी भी गंवा चुके हैं. दो हफ्ते पहले भी नालंदा के ही पावापुरी गाँव में जहरीली शराब ने चार लोगों की जान ले ली थी.

Advertisement
Advertisement