उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर बगावती सुर अपना लिए हैं. बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने लव जिहाद के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ के रवैये को न अपनाने के संकेत दिए. सुशील मोदी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देने का वादा किया.
'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक सुशील ने लव जिहाद की धारणा को नकारा. सुशील ने कहा कि मैं लव जेहाद के पक्ष में नहीं हूं. योगी आदित्यनाथ बीजेपी का चेहरा नहीं हैं. योगी सिर्फ बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में से एक हैं. सुशील ने कहा कि अगर योगी बिहार में भी यूपी की तरह आकर विवादित बयान देते तो हम इसके खिलाफ बोलते.
गौरतलब है कि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी उपचुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रभारी बनाया था. योगी आदित्यनाथ को यूपी में चुनावी रैलियों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस भी दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के मुसलमान बीजेपी से नफरत नहीं करते हैं. कोई यह नहीं कह सकता कि बिहार बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है.
सुशील मोदी ने कहा कि हम कोई भी साम्प्रदायिक मुद्दा नहीं उठाएंगे. हमारा ध्यान कानून व्यवस्था और विकास पर है. यूपी उपचुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद को लेकर विवादित बयान दिए थे. लेकिन चुनावी परिणाम में बीजेपी को मन मुताबिक जीत नहीं मिली. इसी के चलते बीजेपी नेता अब लव जिहाद से अपना दामन छुड़ाने में लगे हैं.