बिहार के शिवहर जिले में नक्सलियों ने बीडीओ को दिनदहाड़े अगवा कर लिया है.
मनोज कुमार सिंह तरियानी प्रखंड के बीडीओ हैं और रविवार को तकरीबन 12 बजे वो लैडाही स्कूल में गांव वालों को पहचान पत्र बनवाने की जानकारी दे रहे थे तभी कुछ नक्सली वहां आए और उन्हें अगवा कर ले गए.
पुलिस को अब तक इस अपहरण केस में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. गांव वालों के मुताबिक नकस्ली अपने जोनल कमांडर मुसाफिर साहनी को छोड़ने की मांग कर रहे थे.
फिलहाल पुलिस की नक्सलियों से कोई बातचीत नहीं हुई है...घटना को तकरीबन 24 घंटे हो चुके है.