scorecardresearch
 

बिहार: बड़ी खबरों पर एक नजर

दो दिन पहले आए तूफान ने बिहार में बड़ी तबाही मचाई है. आंधी तूफान के कहर के चलते अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर, गरीबी से जूझ रही एक महिला ने कर्ज चुकाने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया. पढ़िए राज्य की बड़ी खबरें एक साथ-

Advertisement
X
बिहार में तूफान के बाद का नजारा
बिहार में तूफान के बाद का नजारा

दो दिन पहले आए तूफान ने बिहार में बड़ी तबाही मचाई है. आंधी तूफान के कहर के चलते अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर, गरीबी से जूझ रही एक महिला ने कर्ज चुकाने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया. पढ़िए राज्य की बड़ी खबरें एक साथ-

Advertisement

1. पटना: 4 लाख मुआवजे का ऐलान
आंधी-तूफान के चलते तबाही झेलने वाले लोगों को मुआवजा देने का ऐलान. आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

2. पूर्णिया: आंधी-तूफान के चलते काफी नुकसान
मंगलवार रात आए तूफान का कहर लगातार जारी है. पूर्णिया और आसपास के जिलों में करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने किया इलाकों का हवाई दौरा.

3. सहरसा: तेज हवा के चलते तबाही
तेज आंधी के चलते कई पेड़ गिर गए. बिजली के खंभे और लोगों के घर भी गिर गए. रात में आंधी के चलते संभल भी नहीं पाए लोग. राहत और बचाव का काम लगातार जारी है.

4. कटिहार: बारिश ने उजाड़े आशियाने
कटिहार में भी बारिश और आंधी का कहर दिखा. कई लोगों के आशियाने उजड़ गए. कई इलाकों में बिजली सेवा भी ठप हो गई है. बेघर लोग राहत की आस लगाए भटक रहे हैं.

Advertisement

5. समस्तीपुर: मां ने किया मासूम बच्चे का सौदा
कर्ज में डूबी एक महिला ने पैसों के लिए मासूम बच्चे को बेच दिया. महिला पर 15 हजार रुपए का कर्ज था.

Advertisement
Advertisement