चेतन भगत के नए नॉवेल 'हाफ गर्लफ्रेंड' को एक तरफ जहां मेट्रो शहरों में काफी पसंद किया जा रहा है वहीं बिहार के बक्सर जिले में डुमरांव में चेतन भगत का काफी विरोध किया जा रहा है. विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि चेतन ने अपने नॉवेल के जरिए डुमरांव के स्थानीय लोगों और शाही फैमिली का मजाक उड़ाया है.
नॉवेल से गुस्साए लोगों ने चेतन का पुतला और 'हाफ गर्लफ्रेंड' किताब को प्रदर्शन कर जलाया. इन लोगों का आरोप है कि चेतन ने कमजोर इंग्लिश को लेकर बिहारियों का मजाक उड़ाया है. नॉवेल में पेज 25 में डुमरांव का जिक्र किया गया है. लोगों का कहना है कि चेतन ने बिहार में रहने वाले लोगों की ऐसी छवि पेश की है कि जैसे हमें इंग्लिश नहीं आती हो.
प्रदर्शनकारी शिवाजी पाठक ने कहा कि चेतन बिना तथ्यों की जांच किए अपने फायदे के लिए गलत बातें लिखते हैं. गौरतलब है कि 'हाफ गर्लफ्रेंड' नॉवेल का मुख्य किरदार एक बिहारी होता है, जिसे ढंग से इंग्लिश बोलनी नहीं आती है.