सैटेलाइट से हासिल की गई नई तस्वीरों के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना और आस-पास के जिले भारी तबाही झेल रहे हैं. भारी बारिश के बाद गंगा नदी में आए उफान की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें बताती हैं कि अगस्त के बाद से गंगा नदी लगातार उफान पर है. इन तस्वीरों में काला रंग बाढ़ के पानी और उसकी फैलने की गति को दिखा रहा है.
Satellite images show the severity of flooding in Bihar. @IndiaToday pic.twitter.com/NEF92XAx8b
— Dipu Rai (@DipuJourno) September 30, 2019
अभी तक बारिश-बाढ़ से सिर्फ बिहार में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि बिहार और इससे सटे उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मरने वालों की संख्या सौ तक पहुंच चुकी है.
केंद्रीय जल आयोग की वेबसाइट के मुताबिक पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. पटना में खतरे का निशान 48.6 मीटर है जबकि फिलहाल गंगा नदी का पानी 49.57 मीटर तक पहुंच चुका है. वेबसाइट के मुताबिक नदी के जलस्तर में अभी भी बढ़ोतरी जारी है.
रेल से लेकर बिजली और अस्पताल जैसी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. बिहार में स्कूलों को एतियातन बंद कर दिया गया है. पटना में तकरीबन सभी रेल प्लेटफॉर्म पानी में डूब चुके हैं.
सरकार ने एक हजार से ज्यादा नावों को राहत और बचाव कार्य में लगाया है. हालांकि प्रभावित एरिया में कई ऐसी जगह हैं जो अभी भी राहत कार्य के इंतजार में हैं. मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों में फिर से बारिश का अनुमान जताया है जिससे बाढ़ की स्थति और खराब हो सकती है.