scorecardresearch
 

गम और आक्रोश के बीच पंचतत्व में विलीन हुए पांच शहीद जवान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से घात लगाकर घुसपैठियों द्वारा किए गए हमले में शहीद बिहार के चार जवानों की अंत्येष्टि गुरुवार को गम और गुस्से के बीच उनके पैतृक गांवों में कर दी गई.

Advertisement
X
शहीद भारतीय जवान
शहीद भारतीय जवान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से घात लगाकर घुसपैठियों द्वारा किए गए हमले में शहीद बिहार के चार जवानों की अंत्येष्टि गुरुवार को गम और गुस्से के बीच उनके पैतृक गांवों में कर दी गई.

Advertisement

इस हमले में 21वीं बिहार रेजिमेंट के शहीद हुए जवानों में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र निवासी विजय राय, भोजपुर जिला निवासी शंभू शरण सिंह, और सारण जिला निवासी प्रेमनाथ सिंह और रघुनंदन प्रसाद शामिल थे.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि शहीद विजय राय की अंत्येष्टि मनेर के ब्यापुर गांव के समीप गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ की गई. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में राय को उनके छह वर्षीय पुत्र विवेक ने उन्हें मुखाग्नि दी.

अंतिम संस्कार से पूर्व पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर के जवानों और बिहार पुलिस के जवानों ने शहीद को अपनी बंदूकें झुकाकर और सैल्यूट कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बिहार की आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुशवाहा, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ. सी पी ठाकुर, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र, पटना के जिलाधिकारी एम श्रवण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement

वहीं शहीद शंभु शरण सिंह के शव की अंत्येष्टि भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के हरनाही गांव में गुरुवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ की गई. सिंह के दो वर्षीय पुत्र पीयूष ने उन्हें मुखाग्नि दी.

अंतिम संस्कार से पूर्व पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर और बिहार पुलिस के जवानों ने शहीद को अपनी बंदूकें झुकाकर और सैल्यूट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इससे पहले बिहार के खाद्य और उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार सुबह शहीद शंभु शरण सिंह के गांव जाकर उनके शव पर फूल रखकर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर घोषित दस लाख रुपये मुआवजे की राशि का चेक पहुंचा दिया जाएगा, इसपर शहीद के चाचा और सेना से सेवानिवृत्त त्रिलोकी सिंह ने कहा कि हमें मुआवजा नहीं पाकिस्तान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई चाहिए.

वहीं सारण जिला के सम्हौता गांव निवासी शहीद जवान प्रेमनाथ सिंह का अंतिम संस्कार रिविलगंज थाना अंतर्गत सरयू नदी के किनारे सिमरिया घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद प्रेमनाथ के शव को उनके चार वर्षीय पुत्र प्रतीक रंजन ने मुखाग्नि दी.

Advertisement

सारण जिले के एकमा गांव के अविवाहित जवान रघुनंदन सिंह की मांझी थाना अंतर्गत डुमाईगढ़ घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. शहीद रघुनंदन को उनके चाचा त्रिभुवन प्रसाद ने मुखाग्नि दी.

शहीद जवान प्रेमनाथ सिंह और रघुनंदन प्रसाद के अंतिम संस्कार से पूर्व पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर और बिहार पुलिस के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, इस मौके पर सारण के जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक सुजित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

इन शहीदों के अंतिम संस्कार से पूर्व छपरा सदर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जर्नादन सिंह सिगरीवाल, आरजेडी के पूर्व मंत्री उदित राय, मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय और एकमा के जेडीयू विधायक मनोरंजन सिंह ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ के चाकन-दा-बाग के सरला चौकी पर तैनात इन जवानों पर परसों सुबह पाकिस्तानी सैनिकों के नेतृत्व में भारतीय सीमा में करीब 450 मीटर तक घुस आए घुसपैठियों ने गोलीबारी की, जिसमें इन चार जवानों के साथ कुल पांच जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement