बिहार में एक बार फिर महागठबंधन के विधायक विवादों में है. आरजेडी विधायक कुंती देवी के बेटे पर डॉक्टरों से मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर का बयान दर्ज किया है.
गया के अतरी से आरजेडी विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत यादव पर बुधवार को नीमचक बथानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट का आरोप है. डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह अस्पताल में रात की ड्यूटी पर थे. रात आठ बजे के करीब विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत कुमार यादव पांच अन्य साथी के साथ नशे में धुत होकर आए और उनसे प्रभारी के बारे में पूछताछ की.
रजिस्टर न देने पर कर दी पिटाई
डॉक्टर ने बताया कि सवाल के जवाब में उन्होंने विधायक पुत्र को बताया कि प्रभारी छुट्टी पर हैं. इसके बाद रंजीत यादव ने ऑन डयूटी डॉक्टर से रजिस्टर की मांग की. डॉक्टर सत्येंद्र ने रजिस्टर देने से इनकार कर दिया तो रंजीत ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया . जानकारी के मुताबिक रंजीत पहले से ही कुख्यात रहा है. 2013 में जेडीयू नेता सुमरित यादव की हत्या मामले में भी आरोपी है और फरार चल रहा है.