बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की सभा में भारी हंगामा हुआ. गुजरात पर एक टिप्पणी क्या की, छात्रों ने आसमान सिर पर उठा लिया. राहुल गांधी दरभंगा के एलएन मिथिला युनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाक़ात करने पहुंचे थे. सभा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश को बदलना है तो पहले गुजरात को बदलो. बस फ़िर कया था, छात्र बेक़ाबू हो गए. वो कुर्सियां उठा उठाकर फेंकने लगे. बवाल इतना बढ़ा कि राहुल गांधी को वहां से निकालने के लिए पुलिसबल को दखल देना पड़ा. हो-हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह राहुल को वहां से निकाला.
इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि बिहार में प्रगति इसलिए नहीं हो रही है कि यहां की युवा शक्ति राजनीति में नहीं आ रही है. बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल ने दरभंगा जिला स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए युवाओं से राजनीति में आने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके राजनीति में आने से ही क्षेत्र एवं राष्ट्र का समुचित विकास संभव है.
उन्होंने कहा कि बिहार में छात्रों का राजनीति में प्रवेश पाना कठिन है क्योंकि यहां राजनीति में आने के लिए नेताओं की जाति एवं रिश्तेदारी का होना जरूरी है. राहुल ने कहा कि बिहार में अन्य प्रदशों की भांति विकास नहीं हो रहा है. उहोंने छात्रों एवं युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे बिहार को बदलें तभी देश बदलेगा और इस लड़ाई में वे उनके साथ हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बिहारी छात्र देश के अन्य प्रांतों में तथा विदेशों में जाकर उन जगहों को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन बिहार को आगे क्यों नहीं बढ़ा रहे हैं.
राहुल ने कहा कि युवा कांग्रेस में चुनाव के माध्यम से संगठन काम करता है ऐसे संगठन में आप भी शामिल हैं और आपकी आवाज भी हम राष्ट्र तक पहुंचाते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों का वह भ्रमण कर रहे हैं और सभी जगहों पर युवा शक्ति दिखाई देती है. राहुल ने छात्रों एवं युवाओं से कहा कि राज्य और देश का विकास चाहते हैं तो राजनीति में शमिल होइए. एक छात्र के प्रश्न के जबाव में राहुल ने कहा कि सच्चर आयोग की अनुशंसा का अनुपालन किया जा रहा है और अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की योजना पर भी कार्य चल रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने एक कमेटी का गठन किया है.
इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की कुलपति डा. पद्माशा झा ने राहुल गांधी का स्वागत बुके देकर किया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराते हुए इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की. राहुल ने पार्टी के आंतरिक चुनाव में शामिल होने के लिए संभावित युवा उम्मीदवारों के साथ बातचीत भी की. राहुल दरभंगा से गया के लिए रवाना हो गए. बोधगया में वह पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राहुल वहां भी पार्टी के आंतरिक चुनाव में शामिल होने के लिए संभावित उम्मीदवरों के साथ बातचीत करेंगे.