scorecardresearch
 

Seemanchal Express: टूटी हुई थी पटरी, चश्मदीदों ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

Seemanchal Express Bihar train accident चश्मदीद रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. चश्मदीदों के मुताबिक प्रशासन देरी से घटनास्थल पर पहुंचा. एक चश्मदीद ने कहा कि लोग नींद में थे उसी दौरान एक के बाद एक 9 बोगियां पटरी से उतर गईं.

Advertisement
X
पटरी से उतरे 9 डिब्बे(फोटो- ANI)
पटरी से उतरे 9 डिब्बे(फोटो- ANI)

Advertisement

बिहार में हाजीपुर के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. हाजीपुर के पास सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक अबतक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. हाजीपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंच चुकी है. सीमांचल एक्सप्रेस बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन आ रही थी.

चश्मदीद रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. चश्मदीदों के मुताबिक प्रशासन देरी से घटनास्थल पर पहुंचा. एक चश्मदीद ने कहा कि लोग नींद में थे उसी दौरान एक के बाद एक 9 बोगियां पटरी से उतर गईं. उनके मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. चश्मदीद के मुताबिक उसने खुद कई लोगों को बुरी अवस्था में ट्रेन के अंदर से लोगों द्वारा बाहर निकालते हुए देखा है.  

Advertisement

ये हादसा सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक यह बहुत बड़ा रेल हादसा है. उनके मुताबिक 3.30 बजे उन्हें इस हादसे के बारे में मालूम पड़ा.  सैकड़ों की संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है. प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चश्मदीद ने कहा कि प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं है. 9 से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. चश्मदीदों के मुताबिक यह सब एक झटके में हुआ. राहत का काम देरी से शुरू हुआ.

वहीं सभी कोच की तलाशी की जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रेल ट्रैक टूटा हुआ था. ऐसे में सवाल उठता है क्या ये किसी ने जानबूझकर किया. यह सभी जांच का विषय है.

वहीं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार के सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों को भी ट्वीट किया है.

रेलवे हेल्पलाइन

सोनपुर- 06158221645

हाजीपुर- 06224272230

बरौनी- 06279232222

दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) - 05412254145

आजतक से बातचीत में रेलवे एडीजी की पीआर स्मिता वत्स शर्मा ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. इस घटना की जांच जल्द शुरू की जाएगी. घटनास्थल पर स्थानीय रेलवे अधिकारी पहुंच चुके हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement