रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' सिर्फ बॉक्स ऑफिस में ही धूम नहीं मचा रही है. यह फिल्म अब पुलिस अफसरों को भी अपराध से लड़ने की प्रेरणा देने में कामयाब हो रही है. कम से कम बिहार में तो ऐसा ही हो रहा है.
दरअसल, बिहार में पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों को 'मर्दानी' फिल्म खूब रास आ रही है. इन अधिकारियों ने अपने स्टाफ को निर्देश दिया है कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और अपराधियों से निपटने में इसके टिप्स इस्तेमाल करें.
अफसरों का मानना है कि अगर कायदे से इस फिल्म के टिप्स का इस्तेमाल किया जाए, तो मानव तस्करी रोकने में काफी मदद मिल सकती है. CID के एक बड़े अधिकारी का मानना है कि मानव तस्करी आज दुनियाभर में एक बड़ी समस्या बन चुकी है. उनका मानना है कि फिल्म में इस समस्या, अपराधियों के नेटवर्क और इससे निपटने के तरीकों को विस्तार से दिखाया गया है.
प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों, रेलवे पुलिस के एसपी व बीएमपी से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सहकर्मियों को भी फिल्म दिखाने का इंतजाम करें. यह रिपोर्ट एक अंग्रेजी अखबार ने प्रकाशित की है.