बिहार सहित पूर्वांचल में इस समय करोड़ों लोग छठ महापर्व के अवसर पर सूर्यदेव की उपासना में डुबकी लगा रहे हैं. देश दुनिया के हर कोने से लोग इस त्यौहार के लिए बिहार पहुंचते हैं. बिहार सरकार भी छठ को प्रमोट करने में जी जान से लगी हुई है.
इसी के तहत बिहार टूरिज्म विभाग की ओर छठ पर एक प्रमोशनल वीडियो लॉन्च किया गया. इस वीडियो को लोगों ने हाथों हाथ लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अकाउंट से भी पोस्ट किया गया है.
वीडियो में दिखाया गया है बिहार का एक युवक जो अपने राज्य से बाहर कार्यरत है. छुट्टियों के चलते छठ पर घर नहीं आ पा रहा. मां और बहन फोन कर बुलाती है. लेकिन हरजाई छुट्टियों की मजबूरी आड़े आ जाती है.
हालांकि जब इंसान ठान ले, तो क्या संभव नहीं है. मां और बहन का बुलावा ढलते सूर्य के साथ जैसे-जैसे हावी होता है युवक सबकुछ छोड़ छाड़ अपने वतन के लिए निकल पड़ता है.
बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट!
घर आ जाओ, कहीं छूट ना जाए छठ
देखिए छठ पर आधारित बिहार सरकार का प्रमोशनल वीडियो