बिहार में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक मंत्री रामविलास पासवान के लापता होने के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. बिहार के वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव में लगाए गए इन पोस्टर और बैनरों में लिखा गया कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को खोजकर लाने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर में लिखा गया है कि मंत्री जी जरा एसी से बाहर निकलकर हमारी हालत देखिए.
Bihar: Locals in Vaishali dist's Harivanshpur village put up banners&stick posters on their cattle, announcing reward of Rs 15,000 for the one who finds Union Min Ram Vilas Paswan & Rs 5000 for the one who finds the local MLA. Say, "7 children died here.But no MP or MLA has come" pic.twitter.com/pP2M0q1obB
— ANI (@ANI) June 22, 2019
एक पोस्टर में लिखा गया कि पानी से हाहाकार हमारा सांसद फरार. इसके अलावा स्थानीय विधायक के लापता होने के भी पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. इनमें लिखा गया है कि विधायक का पता लगाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये पोस्टर स्थानीय लोगों ने लगाए हैं. इन लोगों का आरोप है कि यहां पर सात बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन अब तक न कोई सांसद यहां आया और न ही कोई विधायक. इन बच्चों की मौत पर रामविलास पासवान और स्थानीय विधायक के नहीं पहुंचने से स्थानीय लोग काफी खफा हैं.