scorecardresearch
 

बिहार में लगे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के लापता होने के पोस्टर, 15 हजार का रखा इनाम

बिहार में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक मंत्री रामविलास पासवान के लापता होने के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. बिहार के वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव में लगाए गए इन पोस्टर और बैनरों में लिखा गया कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को खोजकर लाने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement
X
रामविलास पासवान के खिलाफ प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
रामविलास पासवान के खिलाफ प्रदर्शन करते स्थानीय लोग

Advertisement

बिहार में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक मंत्री रामविलास पासवान के लापता होने के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. बिहार के वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव में लगाए गए इन पोस्टर और बैनरों में लिखा गया कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को खोजकर लाने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर में लिखा गया है कि मंत्री जी जरा एसी से बाहर निकलकर हमारी  हालत देखिए.

एक पोस्टर में लिखा गया कि पानी से हाहाकार हमारा सांसद फरार. इसके अलावा स्थानीय विधायक के लापता होने के भी पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. इनमें लिखा गया है कि विधायक का पता लगाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये पोस्टर स्थानीय लोगों ने लगाए हैं. इन लोगों का आरोप है कि यहां पर सात बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन अब तक न कोई सांसद यहां आया और न ही कोई विधायक. इन बच्चों की मौत पर रामविलास पासवान और स्थानीय विधायक के नहीं पहुंचने से स्थानीय लोग काफी खफा हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement