कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा यह कहे जाने पर कि बिहार में जो भी विकास कार्य हुए वे केन्द्र से मिली राशि से हुए हैं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि देश की राशि यहां की जनता की है न कि वह इटली से लाई गयी है.
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजग के प्रदेश संयोजक नंद किशोर यादव ने कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार से बिहार के लिए जो भी राशि आवंटित की जाती है वह देश के करदाताओं की है न कि उक्त राशि इटली से आती है.
यादव ने यह बात उस समय कही जब उनसे पूछा गया कि ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाओं के लिए जो राशि बिहार में खर्च की जा रही है वह केन्द्र से मिली राशि है या फिर बिहार सरकार द्वारा दी गयी राशि है.
भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्र की राशि पर बिहार के लोगों का भी अधिकार है क्योंकि उक्त राशि इटली से नहीं आती.