scorecardresearch
 

बीकानेर में महिला और उसकी बेटी की मिली लाश, दहेज हत्या का आरोप

राजस्थान के बीकानेर में एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की लाश मिली है. दोनों की लाश पानी की टंकी में मिली है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान के बीकानेर में एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की लाश मिली है. दोनों की लाश पानी की टंकी में मिली है. सीओ सिटी सुभाष शर्मा का कहना है कि महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उनकी हत्या की गई है, एफआईआर दर्ज की गई है, जांच चल रही है.

राजस्थान कुछ दिनों से ऐसी घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है. अभी हाल में अलवर में सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना सामने आई जिसमें सरकार की काफी आलोचना हो रही है. अलवर में घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने थानागाजी पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) के खिलाफ मामला दर्ज करने और सात अन्य पुलिसकर्मियों को हटाने के आदेश दिए. जारी आदेश में मामले को लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) और सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया.

Advertisement

गौरतलब है कि थानागाजी के पास मई महीने में एक विवाहित महिला के साथ उसी के पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने दंपति के साथ मारपीट की, महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाया, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे और विभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा और उप महानिरीक्षक (सतर्कता) जोश मोहन की निगरानी में जांच की गई.

Advertisement
Advertisement