राजस्थान के बीकानेर में एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की लाश मिली है. दोनों की लाश पानी की टंकी में मिली है. सीओ सिटी सुभाष शर्मा का कहना है कि महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उनकी हत्या की गई है, एफआईआर दर्ज की गई है, जांच चल रही है.
Bikaner: Bodies of a woman and her 2-year-old daughter were found in a water tank yesterday; Subhash Sharma, CO City, says, "the woman's parents have alleged that they have been killed over dowry demands. FIR registered. Investigation underway". #Rajasthan pic.twitter.com/ed9XS8tIjn
— ANI (@ANI) June 10, 2019
राजस्थान कुछ दिनों से ऐसी घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है. अभी हाल में अलवर में सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना सामने आई जिसमें सरकार की काफी आलोचना हो रही है. अलवर में घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने थानागाजी पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) के खिलाफ मामला दर्ज करने और सात अन्य पुलिसकर्मियों को हटाने के आदेश दिए. जारी आदेश में मामले को लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) और सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया.
गौरतलब है कि थानागाजी के पास मई महीने में एक विवाहित महिला के साथ उसी के पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने दंपति के साथ मारपीट की, महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाया, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे और विभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा और उप महानिरीक्षक (सतर्कता) जोश मोहन की निगरानी में जांच की गई.