राजधानी में आश्रम के पास ब्लूलाइन बस की कथित टक्कर लगने से 21 वर्षीय एक बाइक सवार की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि तरूण सैनी नाम का युवक सुबह करीब साढे नौ बजे मोटर साइकिल पर अपने काम पर जा रहा था तभी बदरपुर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली ब्लूलाइन बस ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी .
तरूण के भाई धीरज ने उसे अस्पताल में पहुंचा जहां तरूण को मृत घोषित किया गया .