scorecardresearch
 

सोशल मीडिया से गिरफ्त में आया खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाला कपल

नियमों को ताक पर रखकर बाइक चलाने के शौकीन एक दंपत्ति को यह शौक काफी महंगा पड़ गया. इस दंपत्ति की खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें खोज निकाला और उन पर जुर्माना लगाया.

Advertisement
X
गोवा में ट्रैफिक नियम तोड़ना कपल को महंगा पड़ा
गोवा में ट्रैफिक नियम तोड़ना कपल को महंगा पड़ा

नियमों को ताक पर रखकर बाइक चलाने के शौकीन एक दंपति को यह शौक काफी महंगा पड़ गया. इस दंपत्ति की खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें खोज निकाला और उन पर जुर्माना लगाया. पुलिस ने कहा कि यह दंपत्ति मध्य प्रदेश से यहां आया था और पणजी के एक होटल में रह रहा था.

Advertisement

पुलिस ने उन पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने के आरोप में 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया. व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दंपति की तस्वीर में पुरुष बाइक चलाते हुए दिख रहा है और उसकी महिला साथी मोटरसाइकिल की टंकी पर लेटी हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम बाइक के नंबर से दंपत्ति का पता लगाने में सफल रहे. बाइक का नंबर फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर जारी तस्वीरों में से एक में नजर आ रहा था. हमने उन पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने के लिए जुर्माना लगाया है.'

बीजेपी के विधायक विष्णु वाघ ने भी खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने के लिए इस दंपति की आलोचना की.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement