राजधानी में बाइक सवार लुटेरों का कहर जारी है. चांदनी चौक के एक व्यापारी से बाइक सवार लुटेरों ने करीब 40 हजार रूपए छीन लिए और विरोध करने पर गोली मार दी.
ये घटना उस समय घटी, जब राजेन्द्र पाल आनंद चांदनी चौक से गीता कालोनी जाने वाले फलाईओवर होकर गुजर रहे थे. राजेन्द्र पाल ऑटो में थे और उनके दोनों बेटे भी उनके साथ थे. बाइक पर सवार 3 लुटेरों ने पहले तो उनसे पैसे छीनने की कोशिश की. जब राजेन्द्र पाल ने पैसे देने से मना किया, तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें नजदीक के वालिया नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.