तमिलनाडु में कृष्णागिरी जिले के रायकोट्टा इलाके में 21 साल की एक कॉलेज छात्रा के साथ चार लोगों ने कथित तौर पर गैंग रेप किया. आरोपियों ने पीड़िता के प्रेमी को पीटा और उसके हाथ पैर बांध दिए.
कृष्णागिरी के पुलिस अधीक्षक बी. कन्नाम्मल ने शनिवार को बताया कि लड़की शुक्रवार रात अपने प्रेमी से बात कर रही थी, जिसकी कार सड़क किनारे खड़ी थी. तभी आरोपी मोटरसाइकिल से आए, लड़की के प्रेमी को पीटा और उसके हाथ पांव कपड़े से बांध दिए.
कन्नाम्मल ने बताया कि इसके बाद आरोपी लड़की को खींचकर पास की झाड़ियों में ले गए और उसके साथ रेप किया. यही नहीं चारों आरोपियों ने लड़की के साथ गैंगरेप की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद लड़की ने अपने प्रेमी के हाथ-पैर खोले और दोनों एक निजी अस्पताल गए, जहां वे आधी रात के आसपास भर्ती हुए.
सलेम क्षेत्र के डीआईजी अमलराज ने कहा कि पीड़िता के शिनाख्त के बाद 24 से 26 की उम्र के बीच के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और धारा 376 सहित आईपीसी की कई अन्य धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.