विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को बांग्लादेश एवं मालदीव के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय वार्ता की और दोनो देशों के साथ क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
अबु धाबी में इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में गेस्ट ऑफ औनर के तौर पर मौजूद थीं जहां बैठक को संबोधित करने के बाद सुषमा ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन के सात द्विपक्षीय वार्ता की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि सुषमा और शाहिद ने पिछले साल दिसंबर में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की भारत यात्रा के बाद की स्थिति पर चर्चा की और क्षेत्रीय स्थिति को लेकर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया.
A close friend and a maritime neighbour
EAM @SushmaSwaraj met #Maldives Foreign Minister Abdulla Shahid on the sidelines of #OIC Foreign Ministers Meeting in #AbuDhabi. Discussed follow up to Maldives President's visit to India and exchanged views on the regional situation. pic.twitter.com/MOeYZaShxL
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) March 1, 2019Advertisement
सुषमा ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमिन से भी मुलाकात की इस मुलाकात के दौरान दोनों दशों के नेताओं ने द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की.
सुषमा 57 इस्लामी देशों की बैठक को संबोधित करने वाली पहली भारतीय मंत्री बन गई हैं. पाकिस्तान के सख्त ऐतराज के बाद भी ओआईसी ने भारत को न्योता दिया और सुषमा ने संगठन की बैठक को संबोधित किया. यूएई ने भारत को दिया गया न्योता रद्द करने का पाकिस्तान का अनुरोध ठुकरा दिया, जिसके कारण विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अधिवेशन का बहिष्कार किया.
संबोधन के बाद सुषमा ने बहरीन, साउदी अरब, और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ भी औपचारिक मुलाकात की.
Good exchange of views on issues of bilateral importance in EAM @SushmaSwaraj meeting with Foreign Minister of Bangladesh Dr AK Abdul Momen on the sidelines of #OIC Foreign Ministers Meeting in #AbuDhabi. #NeighbourhoodFirst pic.twitter.com/56KXD8LKjT
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) March 1, 2019