scorecardresearch
 

SC का गुजरात सरकार को निर्देश- बिलकिस बानो को दो हफ्ते में दें घर और मुआवजा

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को निर्देश दिया कि वह गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो को 50 लाख रुपये का मुआवजा, नौकरी और आवास प्रदान करे. 

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को निर्देश (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को निर्देश (फाइल फोटो)

Advertisement

  • 2002 के गुजरात दंगों के दौरान की वारदात
  • 21 साल की उम्र में हुआ था गैंगरेप

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को 2002 गुजरात दंगों में दुष्कर्म पीड़िता बिलकिस बानो को मुआवजा, नौकरी और घर देने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को दो हफ्ते के भीतर 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आवास देने का आदेश दिया है.

बता दें, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को बिलकिस बानो को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया था. गुजरात सरकार से कहा था कि वह नियमों के मुताबिक बिलकिस बानो को एक सरकारी नौकरी और आवास भी मुहैया कराए. लेकिन बिलकिस बानो ने कहा कि उसे कुछ नहीं मिला.

गोधरा दंगों के दौरान हुआ था गैंगरेप

गौरतलब है कि बिलकिस बानो के साथ 21 साल की उम्र में गोधरा दंगों के दौरान गैंगरेप किया गया था. उसकी तीन साल की बेटी को भी मार डाला गया था. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने पीड़िता की स्थिति के बारे में जानकर चिंता जताई, जिसमें बताया गया कि वह एक खानाबदोश जिंदगी जी रही है और चैरिटी के सहारे अपना जीवन-यापन कर रही है.

Advertisement

गुजरात सरकार ने दिया था 5 लाख मुआवजा

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के वकील के उस पक्ष को भी खारिज किया था जिसमें मुआवजा राशि को अत्यधिक बताया गया और इसके बदले उसे केवल 10 लाख रुपये देने की अपील की गई थी. इससे पहले, राज्य सरकार की ओर से उसे केवल पांच लाख रुपये मुआवजा दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement