दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स ने साथी अरबपतियों से अपनी ज्यादातर संपत्ति दान कर देने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि धन को वंशजों को दे देने की तुलना में इसे दूसरों को बांटने से ज्यादा खुशी मिलती है.
गरीबी और बीमारियों से लड़ने के लिए अपनी 40 अरब डालर की संपत्ति में से ज्यादातर हिस्सा त्याग देने वाले माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक ने कल एक परिचर्चा में कहा मेरा मानना है कि अरबपतियों को अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा दान कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा मेरा कहने का मतलब यह नहीं है कि बच्चों के लिए कुछ ना छोड़ जाये या अपने लिए कुछ न रखें. लेकिन मेरा सोचना है कि वे इसका आनंद लेंगे. मेरा मानना है कि इससे उनके बच्चे भी समृद्ध होंगे और दुनिया भी समृद्ध होगी.
उनके साथी और दुनिया के दूसरे सबसे धनाढ्य व्यक्ति वारेन बुफेट ने 2006 में घोषणा की थी कि वह अपनी संपत्ति का एक हिस्सा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के लिए छोड़ जायेंगे.