scorecardresearch
 

बिनायक सेन की रिहाई के आदेश का स्वागत

उच्चतम न्यायालय द्वारा मशहूर नागरिक अधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन को जमानत दिये जाने का स्वागत करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को सरकार से कहा कि वह सेन के खिलाफ सभी मामले वापस लेकर उन्हें रिहा करे.

Advertisement
X
बिनायक सेन
बिनायक सेन

उच्चतम न्यायालय द्वारा मशहूर नागरिक अधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन को जमानत दिये जाने का स्वागत करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को सरकार से कहा कि वह सेन के खिलाफ सभी मामले वापस लेकर उन्हें रिहा करे.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने बताया कि कुछ प्रख्यात लोगों के खिलाफ मामला गढ़ना हमारे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बात है. अब सरकार को सेन के खिलाफ सभी मामले वापस लेकर उन्हें तत्काल रिहा करना चाहिए. शीर्ष अदालत ने आदेश दिया है कि छत्तीसगढ़ की जेल में पिछले दो साल से बंद सेन को रिहा किया जाए.

सेन को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कथित रूप से कुछ नक्सल नेताओं के साथ ताल्लुक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस आरोप से हालांकि सेन ने इंकार किया है. राजा ने निजी नक्सल विरोधी सेना सल्वा जुडूम को भी खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री पी चिदंबरम ने स्वीकार किया है कि यह संगठन सरकार का नहीं है.

Advertisement
Advertisement