scorecardresearch
 

विधायक बिन्नी बोले- बीजेपी को समर्थन का विकल्प खुला

आम आदमी पार्टी से निकाले गए बागी विधायक विनोद कुमार बिन्‍नी बीजेपी को समर्थन देने को तैयार हैं.

Advertisement
X
विनोद कुमार बिन्‍नी
विनोद कुमार बिन्‍नी

आम आदमी पार्टी से निकाले गए बागी विधायक विनोद कुमार बिन्‍नी बीजेपी को समर्थन देने को तैयार हैं.

विधायक बिन्नी ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि मेरा बीजेपी को समर्थन का विकल्प खुला है. दिल्‍ली की जनता पर दोबारा चुनाव का बोझ न पड़े, इसलिए मैं बीजेपी को समर्थन देने को तैयार हूं.

बिन्‍नी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे पता था कि केजरीवाल जल्‍द ही इस्‍तीफा देने वाले हैं. मुझे पहले ही यह अंदाजा हो गया था कि जिस तरह से वो सरकार चला रहे हैं, उस तरह से यह ज्‍यादा दिन नहीं चल पाएगी.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद जनलोकपाल नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव है. बिन्नी ने कहा कि केजरीवाल जनलोकपाल पर राजनीति कर रहे हैं. अब बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आगे आना चाहिए.

उधर, निर्दलीय एमएलए शौकीन ने भी मौके की नजाकत को देखते हुए केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा कि मैं केजरीवाल से बेहतर काम कर के दिखा सकता हूं.

Advertisement
Advertisement