आम आदमी पार्टी के नाराज विधायक विनोद कुमार बिन्नी सोमवार से अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठेंगे.
बिन्नी इसके लिए लोगों से उनका साथ देने की अपील दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार अपने वादों को भूल गई है. लोगों के साथ धोखा हुआ है और मै उनकी आवाज उठा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि अभी तक न किसी के बिल माफ हुए हैं और न दाम कम हुए हैं, इसीलिए अब लोग उनसे नाराज हैं. पूरी दिल्ली में 25 टीमें लगी हैं, जो लोगों से समर्थन देने के लिए अपील कर रही हैं.
बिन्नी ने कहा कि लोग मेरे साथ हैं, जिनके साथ धोखा हुआ है वो मेरे अनशन में सात देगें. मीडिया जब अच्छा दिखाता था, तब क्या इन्होंने पैसे दिए थे. आज इनके खिलाफ दिखाया तो ये बैखला गये हैं. जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं..तब तक अनशन करूंगा.