आम आदमी पार्टी के एमएलए विनोद कुमार बिन्नी ने रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे से भेंट करने के बाद परिवार सहित शिरडी के साईं बाबा मंदिर में बाबा के दर्शन किया. इस बीच बिन्नी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि चंद लोग बंद कमरे में फैसला लेकर जनता में ये दर्शाने का प्रयास करते हैं कि हम सारे फैसले जनता के सामने करते हैं.
बिन्नी ने कहा, ‘मुझे लगता कि अगर जनता के मुद्दों को उठाने के बाद किसी पर कार्रवाई होती है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता. मैनें न तो पार्टी का अनुशासन तोड़ा है और न ही कोई नियम. मैंने ना तो किसी को गाली दी और ना ही किसी को अपशब्द कहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने तो उन्हीं मुद्दों को उठाया जो चुनाव से पहले जनता के बीच रखे गए थे. मैंने तो बस उन्हें याद दिलाने का काम किया है, अगर जनता के मुद्दों को याद दिलाना जुर्म है तो मैं ये जुर्म बार-बार करूंगा. किसी को मुख्यमंत्री या मंत्री बनाने के लिए नहीं बनी. ये पार्टी आंदोलन से निकली है, आंदोलन का मकसद महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, उत्पीड़न आदि मामलों से लड़ना था. अगर ये मुद्दे ही लुप्त हो जाएंगे तो पार्टी का कोई मतलब नहीं बनता है.’
बिन्नी ने कहा कि भगवान के घर में खड़ा हूं, इससे बड़ा कोई संस्थान नहीं हो सकता. ‘मैं न तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मिला हूं और ना ही कांग्रेस से. किसी से मिलने का सवाल नहीं मुद्दों की बात है.’ उन्होंने कहा मैं मुद्दों पर पार्टी में विरोध कर रहा हूं. मैं पार्टी में ही रहूंगा, मैं पार्टी छोड़कर नहीं जाने वाला. पार्टी चाहे मुझे जो कहे, वो जब भी मुद्दों से भटकेगी मैं याद दिलाने का काम करूंगा.
बिन्नी ने बताया, ‘मैंने तो भगवान से अपने लिए प्रार्थना की है. अगर कभी रास्ते से भटकूं, कहीं कुछ ऊंच-नीच करूं तो मुझे ज्ञान देना, सही रास्ता दिखाना. ‘आप’ ने जो वादे किए हैं, जनता है उन्हें पूरा कर दीजिए, इससे पार्टी को चार गुणा फायदा मिलेगा. आपने जो वादे किए हैं उनको पूरा कर दीजिए, दुनिया की कोई ताकत आपको पीछे नहीं कर सकती. और अगर आपने अपने वादे पूरे नहीं किए तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको आगे नहीं बढ़ा सकती.