scorecardresearch
 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम जल्द

सरकारी कर्मचारियों को अब दफ्तर में अंगूठे से हाजिरी लगानी होगी. केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी का सिस्टम शुरू करने जा रहा है. 'आधार' पर आधारित यह सिस्टम इस महीने के आख‍िर तक पूरी तरह से लागू हो जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

सरकारी कर्मचारियों को अब दफ्तर में अंगूठे से हाजिरी लगानी होगी. केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी का सिस्टम शुरू करने जा रहा है. 'आधार' पर आधारित यह सिस्टम इस महीने के आख‍िर तक पूरी तरह से लागू हो जाएगा.

Advertisement

आईटी सचिव राम सेवक शर्मा के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम इस महीने के अंत तक पूरी तरह काम करने लगेगा. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की उपस्थिति की निगरानी एक वेबसाइट attendence.gov.in के जरिए की जाएगी. यह वेबसाइट सितंबर के अंत तक पूरी तरह चालू हो जाएगी. इस वेबसाइट के जरिए अधिक पारदर्शिता आने की उम्मीद है क्योंकि इसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी तत्काल आधार पर मिल पाएगी.

इस नए सिस्टम में कर्मचारी विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अपनी उपस्थिति बॉयोमेट्रिक रीडिंग उपकरणों के जरिये दर्ज करा सकेंगे. इसके जरिये कर्मचारी अन्य केंद्रीय कार्यालयों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे जिससे उनकी आवाजाही पर निगाह रखी जा सकेगी.

अटेंडेंस वेब पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार कुल 163 केंद्र सरकार के संगठनों ने इसके लिए अपना पंजीकरण कराया है. फिलहाल केंद्र सरकार के विभिन्न दफ्तरों में 1,816 बॉयोमेट्रिक उपकरण काम कर रहे हैं. कुल रज‍िस्टर्ड यूजर्स या कर्मचारियों की संख्या 43,000 है. इनमें से 18,262 'आधार' वेरीफाइड हैं.

Advertisement
Advertisement