बालीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की साक्षी रावत से शादी के लिये उनके और जान अब्राहम द्वारा दी जाने वाली पार्टी की चर्चाओं को अफवाह करार करते हुए कहा कि वे इस तरह का कोई आयोजन नहीं कर रहे हैं.
बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह बात सबके लिये हैं, जो सोच रहे हैं कि मैं और जान (अब्राहम) माही के लिये पार्टी आयोजित कर रहे हैं, मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि यह अफवाह है. इसमें कोई सचाई नहीं है.’’ बालीवुड तारिका ने हालांकि कहा कि वह भविष्य में समय मिलने पर धोनी और उनकी दुल्हन के लिये पार्टी का आयोजन करेंगे.
उन्होंने लिखा है, ‘‘हम उनके लिये पार्टी की मेजबानी करना पसंद करते, लेकिन यह उनके लिये परिवार के साथ समय बिताने का वक्त है. बाद में निश्चित रूप से हम ऐसा करेंगे.’’