scorecardresearch
 

हम चाहते हैं पाक LoC पर अपनी नापाक हरकत का दर्द महसूस करे: बिपिन रावत

पाकिस्तान आतंकियों को लगातार भेजता ही रहेगा, आप जितने भी मारोगे पाकिस्तान फिर भेज देगा. इसलिए हमने निर्धारित किया कि पाकिस्तानी सेना की उन पोस्ट्स को निशाना बनाया जाए जहां से आतंकवादियों को मदद मिल रही है.

Advertisement
X
बिपिन रावत
बिपिन रावत

Advertisement

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपनी सलाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी सेना को साफ संदेश दिया. सेना प्रमुख ने कहा कि एलओसी पर पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है तो हम उसको मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हम पाकिस्तान की उस पोस्ट को टारगेट करते हैं जहां से हमें लगता है कि घुसपैठ होती है. हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकत की कीमत चुकाए.

पाकिस्तान आतंकियों को लगातार भेजता ही रहेगा, आप जितने भी मारोगे पाकिस्तान फिर भेज देगा. इसलिए हमने निर्धारित किया कि पाकिस्तानी सेना की उन पोस्ट्स को निशाना बनाया जाए जहां से आतंकवादियों को मदद मिल रही है. हमारा मकसद पाकिस्तानी पोस्ट्स को बर्बाद करना रहा है, ताकि वह दर्द उनको महसूस हो. इसलिए जो कैसुअल्टीस पाकिस्तान ने झेली है वो हमसे तीन-चार गुना ज्यादा है.

Advertisement

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा बुरहान वानी के बाद जो हालात बिगड़े थे वह साउथ कश्मीर में बिगड़े थे. आतंकवाद जब बिल्टअप एरिया में होती है तो बहुत मुश्किल होती है. हमारा ह्यूमन राइट रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. अगर आतंकी किसी घर में छुपा होता है तो वो घबराया हुआ होता है तो फायर करता है और हमारी कैसुअल्टीस हो जाती हैं.

हमने 39 आतंकी जिंदा भी पकड़े हैं. हम उनको पूरा मौका देते हैं, संपर्क करते हैं. पर मैं यह कह सकता हूं कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है. इस बार हमारा ज्यादा फोकस उत्तरी कश्मीर होगा. हम बारामुला, हंदवाड़ा, बांदीपुर, पट्टन आदि उत्तरी कश्मीर पर फोकस करेंगे.

Advertisement
Advertisement