scorecardresearch
 

कश्मीर दौरे के बाद डोभाल से मिले आर्मी चीफ, अमरनाथ यात्रा को लेकर हुए 10 बड़े फैसले

बिपिन रावत ने कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की. कश्मीर में बैठक करने के बाद बिपिन रावत ने NSA अजित डोभाल को वहां की रिपोर्ट सौंपी.

Advertisement
X
अजित डोभाल को सौंपी रिपोर्ट
अजित डोभाल को सौंपी रिपोर्ट

Advertisement

अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह से मुस्तैद है. बुधवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर में थे, जहां उन्होंने सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. बिपिन रावत ने कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की. कश्मीर में बैठक करने के बाद बिपिन रावत ने NSA अजित डोभाल को वहां की रिपोर्ट सौंपी. बिपिन रावत की जम्मू-कश्मीर यात्रा के बाद कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं. पढ़ें क्या लिए गए फैसले -

1. देर शाम किसी भी टूरिस्ट वाहन को वहां जाने की अनुमति नहीं, तय समय के बाद बाहर वाहन चलाने पर भी बैन.

2. सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा नेशनल हाइवे की जा रही निगरानी के समय को बढ़ा दिया गया है.

3. अमरनाथ यात्रा पर जा रहे किसी भी वाहन को शाम 5 बजे के बाद दक्षिण कश्मीर के आमिर बाज़ार के पास से जाने की अनुमति नहीं.

Advertisement

4. अमरनाथ यात्रा के रुट पर इंटेलिजेंस चौकसी बढ़ाने का फैसला.

5. लोगों की मदद के लिए सुरक्षा के वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी, व्यक्तिगत तौर पर भी सुरक्षा में बढ़ोतरी

6. जो लोग श्राइन बोर्ड से ऑनलाइन स्लिप लेकर प्राइवेट वाहनों को लाते हैं उनपर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी. इस सिस्टम में खामी पाई गई है, यात्री अपनी यात्रा के प्लान के बारे में श्राइन बोर्ड और सुरक्षा एजेंसियों को नहीं बताते हैं.

7. CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी, सेना और सभी एजेंसियां बिना रजिस्टर हुए वाहन पर कड़ी नज़र रखेंगी.

8. सेना के अनुसार, कई श्रद्धालु अपने आप को एक टूरिस्ट के तौर पर लेते हैं, जिससे दिक्कतें बढ़ती हैं.

9. अमरनाथ यात्रा के रुट पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच अलग-अलग पोस्ट पर हो.

10. यात्रा के रुट पर 10 सीआरपीएफ की कंपनियों को रिजर्व के तौर पर रखा गया है.

कश्मीर दौरे पर बिपिन रावत के साथ DG सीआरपीफ, गृहराज्य मंत्री समेत कई अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद थे. मंगलवार शाम तक सभी के बीच सुरक्षा के मुद्दे पर अहम बैठक हुई है. बता दें कि 10 जुलाई की रात श्रीनगर से जम्मू जाते हुए अमरनाथ यात्रियों की बस पर अनंतनाग में आतंकियों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए. इस हमले को लश्कर आतंकी इस्माइल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement