देश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र के मुताबिक अब तक 6 राज्यों में बर्ड फ्लू का मामला सामने आ चुका है. ये राज्य हैं केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात. इधर महाराष्ट्र में भी 900 मुर्गियों की मौत हुई है.
हिमाचल में मरने वाले पक्षियों की संख्या 3500 हुई
ताजा जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के पौंग डैम से मृत कौंओं के सैंपल लैब भी बर्ड फ्लू पॉज़िटिव पाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ रहा है. विदेशी पक्षियों की मरने की संख्या 3500 के करीब पहुंच चुकी है. वहीं जिले में मरे हुए 5 कोऔं के भी सैंपल जालंधर भेजे गए थे जिनमें से 3 कोऔं सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.
गुजरात में भी बर्ड फ्लू की दस्तक
कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू ने गुजरात में दस्तक दे दिया. गुजरात में जूनागढ के माणवदर के पास एक साथ 53 पक्षी मरे हुए पाए गये थे. इन सभी पक्षियों के सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. भोपाल से आई रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले पक्षियों में दो पक्षी बर्ड फ्लू संक्रमित हैं.
माणवदर के अलावा, गुजरात के महेसाणा और सूरत जिले में भी कुछ कौअे मरे हुए पाए गये थे. इन सभी मरे हुए पक्षिओं के सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
इस बीच प्रशासन ने गुजरात के सभी बर्ड सैंक्चुअरी को अलर्ट कर दिया गया है. गुजरात में सात बर्ड सैंक्चुअरी है, यहां सर्दियों के मौसम में बड़ी संख्या में पक्षी आते हैं.
इसके अलावा भावनगर, आणंद में भी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. यहां पर दवाओं का छिड़काव किया गया है. वडोदरा के सावली में भी 25 कौअे संहेदास्पद हालत में मरे हुए मिले. इसके बाद यहां के स्थानीय चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है.
परभणी में 900 मुर्गियों की मौत
महाराष्ट्र के परभणी जिले मुरुम्बा गांव में 900 मुर्गियों की मौत हो चुकी है. परभणी के कलेक्टर दीपक मुलगीकार ने कहा कि इन मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इस पॉल्ट्री फॉर्म में 8000 मुर्गियां हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में किसी मुर्गी की मौत नहीं हुई है.