कवि प्रदीप ने दिल लगाकर शब्द सजाए होंगे, सी रामचंद्र ने उसी मेहनत से उन्हें लयबद्ध किया होगा, लेकिन वह लता मंगेशकर की भावपूर्ण आवाज ही थी कि 'ऐ मेरे वतन के लोगों' मुल्क से मुहब्बत का तराना बन गया.
1. ए मेरे वतन के लोगों
लता मंगेशकर एक जादुई आवाज का नाम है, जो सात दशकों से हिंदी गीतों की दुनिया में छाई हुई है. टेपरिकॉर्डर को ट्यून करने वाली पीढ़ी से लेकर आधी रात को आईपॉड सुनने वालों तक, यह आवाज एक सुरमयी अमर तान की तरह पसरी हुई हैं.
2. सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके 85वें जन्मदिन पर 'आज तक' ढेर सारी शुभकामनाएं देता है. इस मौके पर उनके गीतों के समंदर से हम आपके लिए चुनकर लाए हैं खास 10 मोती.
3. तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने 1000 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में गीत गाए हैं. मन्ना डे, किशोर और मोहम्मद रफी के साथ उन्होंने जो डुएट गाए हैं, उनकी एक्सपायरी डेट दुनिया के खत्म होने तक की है.
4. एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है
लता मंगेशकर दूसरी सिंगर हैं जिन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' मिला है. वह आशा भोंसले और हृदयनाथ मंगेशकर की बड़ी बहन हैं.
5. देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए
लता ने क्लासिकल रोमांटिक गानों से लेकर गजल और भजन तक रिकॉर्ड किए हैं. खबर है कि आज जन्मदिन के मौके पर मुंबई में उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर भी मौजूद होंगे. लता सचिन को बेटे की तरह मानती हैं.
6. आज फिर जीने की तमन्ना है
1942 में जब लता 13 साल की थीं, उनके पिता का दिल की बीमारी से देहांत हो गया. लता की परवरिश मंगेशकर परिवार के खास मित्र मास्टर विनायक ने की. उन्होंने अपना पहला हिंदी गाना 1943 में आई मराठी फिल्म 'गजाभाऊ' के लिए गाया. गाने के बोल थे, 'माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू.'
7. तुझसे नाराज नहीं ऐ जिंदगी
लता मंगेशकर की उम्र बढ़ती रही, लेकिन उनकी आवाज हमेशा ताजी हवा के झोंके सी लगती रही. सन 2006 में जब उन्होंने 'रंग दे बसंती' फिल्म के लिए यह गाना गाया, उनकी उम्र 77 साल थी.
8. लुकाछिपी बहुत हुई
1974 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लता मंगेशकर का नाम सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने के लिए दर्ज हुआ. गिनीज ने लिखा, 'बताया जाता है कि 1948 से 1974 के बीच उन्होंने जो सोलो, डुएट और कोरस गाने रिकॉर्ड किए उनकी संख्या 25 हजार से कम नहीं थी.' खुद लता कहती थीं कि वह अपने रिकॉर्डेड गानों का हिसाब नहीं रखती हैं. लेकिन उनके गानों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे. 2011 में औपचारिक तौर पर लता की छोटी बहन आशा भोसले का नाम गिनीज बुक में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने के लिए दर्ज किया.
9. तेरी बिंदिया रे
लता मंगेशकर देश के उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जिनमें हर आयु वर्ग के लोगों ने अपना 'हीरो' और अपनी आवाज खोजी. लता मंगेशकर ने अब सार्वजनिक तौर पर नहीं गाती हैं. लेकिन उन्होंने जब तक गाया, उनकी आवाज ने 16 बरस की बाली उमर की पतवार थामी रही. हालांकि अब भी चाहने वालों को ट्विटर पर उनकी तस्वीरें और संदेश मिलते रहते हैं.
10. ये जीवन है
कई साल पहले हमें लता मंगेशकर से प्यार था, आज भी है और कल भी रहेगा. ये सिर्फ 10 गीत हैं. बाकी आप जानते ही हैं कि हरि अनंत हरि कथा अनंता. हर शख्स की साझा और एकांतिक स्मृति में लता मंगेशकर के सैकड़ों गानें दर्ज हैं.
आप कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको लता मंगेशकर का कौन सा गाना पसंद है.