scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश को मिला नया राज्यपाल, विश्वभूषण हरिचंदन ने ली शपथ

विश्वभूषण हरिचंदन ने आंध्र प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है. विजयवाडा के राजभवन में हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सी प्रवीण कुमार ने उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी, राज्य सरकार के मंत्री और गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश के गवर्नर विश्वभूषण हरिचंद्रन और सीएम जगन मोहन रेड्डी
आंध्र प्रदेश के गवर्नर विश्वभूषण हरिचंद्रन और सीएम जगन मोहन रेड्डी

Advertisement

विश्वभूषण हरिचंदन ने आंध्र प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है. विजयवाडा के राजभवन में हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सी प्रवीण कुमार ने उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी, राज्य सरकार के मंत्री और गणमान्य लोगों ने भाग लिया. हरिचंद्रन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश के पहले पूर्णकालिक राज्यपाल हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्यपाल को चाय दी गई, जहां मेहमानों से उन्हें रूबरू कराया गया. इसके बाद जगन मोहन रेड्डी कैबिनेट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी खिंचवाई.

उनसे पहले 2009 से अविभाजित आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन राज्य के बंटवारे के बाद भी दोनों राज्यों- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे थे.नरसिम्हन हैदराबाद से ही दोनों राज्य के राज्यपाल का कामकाज संभाल रहे थे. विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल होने वाली एक सरकारी बिल्डिंग को अस्थायी राजभवन बनाया गया है. 

Advertisement

बीते शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बड़ा फेरबदल करते हुए कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए. मध्य प्रदेश से हटाकर आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, नगालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई है.

अब लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. वह पहले बिहार के राज्यपाल थे. लालजी टंडन की जगह फागु चौहान को लाया गया है. राष्ट्रपति कोविंद ने पश्चिम बंगाल का राज्यपाल जगदीप धनकर को बनाया है. वहीं रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्ति किया गया है. इसके अलावा आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement