scorecardresearch
 

शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, दिल्ली में एक की मौत

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. सर्दी जानलेवा बनी हुई है. शुक्रवार सुबह को दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक बेघर का शव मिला है. वहीं, उत्तर भारत में ठंड से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली आने वाली 90 ट्रेनें लेट हैं, जबकि 10 विमान भी देरी से चल रहे हैं.

Advertisement
X
उत्तर भारत में सर्दी का सितम
उत्तर भारत में सर्दी का सितम

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. सर्दी जानलेवा बनी हुई है. शुक्रवार सुबह को दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक बेघर का शव मिला है. वहीं, उत्तर भारत में ठंड से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली आने वाली 90 ट्रेनें लेट हैं, जबकि 10 विमान भी देरी से चल रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली में ठंड का कहर
राजधानी दिल्ली में सुबह जबरदस्त कोहरा और रातें बेहद ठंडी होती है. दिन के वक्त तापमान तो बढ़ता है, लेकिन ठिठुरन साफ महसूस की जा सकती है. रात के वक्त दिल्ली का तापमान जमा देने वाला होता है. सुबह कोहरे के साये में होती है. घना कोहरा राजधानी को समेट लेता है. लगभग अंधा कर देने वाली इस कोहरे का कहर भी सुनाई दे गया. दिल्ली आगरा एक्सप्रेस वे में एक साथ 48 गाड़ी टकरा गईं. दो की मौत हो गई, कई घायल है.

हर दिन दिल्ली आने वाली ट्रेनें घंटों लेट से पहुंच रही है. दिल्ली में करीब 70 ट्रेने लेट हैं. हवाई यात्रा का भी यही हाल है. विमान घंटों की देरी से उड़ान भर रहे हैं. सड़क से रास्ता तय करना तो बेहद खतरनाक है.

Advertisement

शीत लहर से कांप रहा है उत्तर भारत
पूरे उत्तर भारत में पाला पड़ रहा है. शीत लहर और कोहरे ने लोगों को रजाई में समेट दिया है. कोहरे के आगे सूर्यदेव की चमक भी मद्धिम पड़ गई है. सर्द हवाओं ने हड्डियों को भी जमा दिया है. उत्तर भारत में ठंड ने अब तक 12 लोगों को लील लिया है. जिसमें 9 उत्तर प्रदेश और 3 पंजाब से है. ठंड के थपेड़ों से पूरा उत्तर प्रदेश ठिठुर रहा है. यहां सबसे कम तापमान शाहजहांपुर में दर्ज किया गया.

पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान में तापमान लगातार गिर रहा है. शीतलहर और कोहरा पंजाब में भी कोहराम मचा रहा है. यहां ठंड से 3 मौतें हो चुकी हैं. पारा लुढ़क कर 3 के आसपास पहुंच चुका है. अमृतसर में सबसे कम 3.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
वहीं हरियाणा का नरनौल 3.3 रहा. करनाल और अंबाला भी सबसे सर्द रहे.

कोहरे ने दौड़ती भागती जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया. बुलेट ट्रेन दौड़ाने का जज्बा रखनेवाली भारतीय रेल ने मुसाफिरों को भगवान को भरोसे छोड़ दिया है. सवारी गाड़ियों की कौन पूछे प्रीमियम गाड़ियां राजधानी और शताब्दी भी घंटों लेट चल रही हैं. 12 घंटे का सफर 20-20 घंटे में पूरा हो रहा है. घंटे भर में 80 किलोमीटर चलने वाली रेल रेंग रेंगकर 20 किलोमीटर तक ही जा पाती है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक करीब 90 गाड़ियां 4 से 24 घंटों की देरी से चल रही है. उड़ानों पर भी धुंध छाई है. कई उड़ानें या तो रद्द हो रही हैं या फिर मौसम की मेहरबानी के इंतजार में अटकी पड़ी हैं.

Advertisement
Advertisement