ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट पर शनिवार को होने वाले चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. बीजेडी ने पटकुरा के संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और वेब-कास्टिंग की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि हो सकता है बीजेपी बूथ कैप्चर करे और मतदाताओं को डराने के लिए हिंसा का सहारा ले सकती है.
ओडिशा विधानसभा 2019 में लगातार पांचवी बार नवीन पटनायक को जनादेश मिला है. कुल 146 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेडी ने113, बीजेपी 22 और कांग्रेस ने 9 तथा अन्यों ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट पटकुरा सीट का चुनाव बीजेडी प्रत्याशी वेदप्रकाश अग्रवाल के निधन के कारण टाल दिया गया था. अब इस सीट पर दोबारा चुनाव करवाया जा रहा है.BJD writes to Chief Electoral Officer, Odisha, demanding deployment of security,web-casting, CCTVs etc, in enclosed sensitive booth in Patkura, where polls will be held on 20July; letter states 'BJP is likely to capture booths & resort to violence to terrorise the voters.' pic.twitter.com/GFUvECn9Kp
— ANI (@ANI) July 19, 2019