ओडिशा में बीजेडी के नव निर्वाचित विधायक सरोज कुमार मेहर जब पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के काम से संतुष्ट नहीं हुए, तो इंजीनियर को सड़क पर ही सबके सामने उठक- बैठक लनवाने लगे. रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियर पटनागढ़ इलाके में एक सड़क निर्माण करवा रहा था तभी विधायक अपने प्रतिनिधियों के साथ उस काम की क्वालिटी जांचने पहुंचे तो उन्होंने काम की क्वालिटी खराब पाई.
विधायक ने कहा कि काम की क्वालिटी खराब निकलने के बाद स्थानीय लोग गुस्सा हो गए. वे तुरंत इंजीनियर को दंडित करने की मांग करने लगे. इसके बाद विधायक ने सरकारी इंजीनियर को सबके सामने कान पकड़कर उठक बैठक करने को कहा.
इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में इंजीनियर कान पकड़कर उठ बैठ रहा है. हालांकि विधायक सरोज कुमार मेहर ने इस पूरे घटनाक्रम पर अफसोस बताया है. ये घटना 5 जून की है. बाद में जब पत्रकारों ने विधायक से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि जो मैंने किया है उसका मुझे दुख है.
#WATCH Odisha: Saroj Kumar Meher, BJD MLA from Patnagarh forces a PWD engineer to do sit ups in public in Belpada, Bolangir. (5.6.19) pic.twitter.com/ZYYmKoY5bh
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इस मामले में बालंगीर जिले के कमिश्नर अरिंदम डाकुआ ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पाटनगढ़ के उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विधायक बुधवार को बालंगीर जिले के बेलपाड़ा प्रखंड का दौरा करने गए थे, उसी दौरान स्थानीय लोगों ने मांडल-बेलपाड़ा बाईपास पर घटिया निर्माण कार्य होने की शिकायत की थी. विधायक जब निर्माणस्थल पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने काम में सचमुच खामी पाई. इसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए.
वहीं बीजेपी ने बीजेडी के इस कदम की निंदा की है. विधायक सरोज कुमार मेहर ने 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.