संसद का पूरा शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया. महीने भर चले सत्र में एक भी दिन अच्छी तरह से काम नहीं हो सका. जानकारों ने इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष को लताड़ा. यहां तक की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी इस पर चिंता जाहिर की. संसद में कार्यवाही के दौरान 1 मिनट पर 2.5 लाख रुपये खर्च होते हैं. 1 घंटे का खर्च 1.5 करोड़ रुपये और पूरे 1 दिन का खर्च 9 करोड़ रुपये होता है. ऐसे में कई लोगों ने सांसदों की सैलरी में कटौती करने को कहा.
इस सबके बीच बीजू जनता जल (बीजेडी) सांसद जय पांडा ने एक उदाहरण पेश किया है. लोकसभा की कार्यवाही नष्ट होने से दुखी सांसद जय पांडा ने अपनी तरफ से इसकी भरपाई करने की कोशिश की है. पांडा ने बताया कि वो अपनी सैलरी का उतना हिस्सा और भत्ता लौटा देते हैं, जितना लोकसभा के समय का नुकसान हुआ है. ऐसा वो 4-5 सालों से कर रहे हैं.
Doing this for 4-5 yrs, end of every session I've been returning my salary & allowance in same proportion as time lost in LS: Jay Panda,BJD pic.twitter.com/9WuxXcCN2O
— ANI (@ANI_news) December 18, 2016
जय पांडा ने कहा कि मेरी अंतरात्मा को दुख होता है कि हम वह काम नहीं कर रहे हैं, जो करना चाहिए. हालांकि मैंने संसद में कभी गतिरोध नहीं किया.
Symbolic gesture,as my conscience bothers me that we are not doing what we were supposed to do,despite me not disrupting even once:Jay Panda pic.twitter.com/aq2gQv8V4i
— ANI (@ANI_news) December 18, 2016
ये कहा था आडवाणी ने
संसद में जारी गतिरोध पर आडवाणी ने तृणमूल सांसद इदरीस अली को अपना दर्द बताते हुए कहा था कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी संसद में होते तो बहुत दुखी होते. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि 'मेरा मन कर रहा है कि मैं इस्तीफ़ा दे दूं.'
राष्ट्रपति ने भी जताई थी नाराजगी
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा था कि संसद में गतिरोध को स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भगवान के लिए अपना काम करें. राष्ट्रपति मुखर्जी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के पास होने की वकालत भी की थी.