scorecardresearch
 

ओडिशा लोकसभा उपचुनाव में जीतीं बीजेडी की प्रत्‍यूषा राजेश्‍वरी

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) की उम्मीदवार प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह रविवार को कंधमाल लोकसभा सीट से चुनाव जीत गईं.

Advertisement
X

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) की उम्मीदवार प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह रविवार को कंधमाल लोकसभा सीट से चुनाव जीत गईं. अधिकारियों ने कहा कि प्रत्यूषा करीब तीन लाख वोटों के अंतर से जीती हैं. राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्योति प्रकाश दास ने बताया कि राजेश्वरी को 4,77,529 मत मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रुद्र माधव रे को 1,78,661 वोट मिले हैं.

Advertisement

दास ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार अभिमन्यु बेहरा 90,536 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. उपचुनाव के लिए मतदान 15 अक्टूबर को हुआ था.

कंधमाल लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें हैं, जो कंधमाल, बौद्ध, नयागढ़ और गंजाम चार जिलों में फैली हुई हैं. बीजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजेश्वरी की जीत का जश्न फूलबनी शहर में आतिशबाजी करके, ढोल-नगाड़ों पर नाच-गाकर और मिठाइयां बांटकर मनाया.

राजेश्वरी ने अपनी जीत के बाद कहा कि वह पूरे इलाके के विकास के लिए काम करेंगी और अपने दिवंगत पति के सपनों को पूरा करेंगी. उन्होंने बताया, 'यह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जीत है.'

Advertisement
Advertisement