बीजेपी ने पश्चिम बंगाल और बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस और जनता दल (युनाइटेड) के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा, 'बीजेपी और तृणमूल की राजनीतिक विचारधारा एक-दूसरे के विपरीत है, इसलिए उनके साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता.'
जेटली ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में विपक्ष में है और विपक्ष में ही रहेगी. जेटली ने कहा, 'केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की सरकार के बीच संवैधानिक संबंध के आधार पर भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच संबंध अलग मसला है, जबकि बीजेपी और तृणमूल के बीच संबंध उससे बिल्कुल अलग.'
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता, पर बिहार में ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा. बिहार में जो जेल गए और जिन्होंने उन्हें जेल में भेजा, सब साथ हो गए हैं.' जेटली ने कहा, 'हमारी पार्टी को जीत मिलने की उम्मीद है. एक अव्यावहारिक गठबंधन के जरिये हमें रोकने की कोशिश हो रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपने गठबंधन दलों के साथ बिहार में सत्ता हासिल कर लेंगे.'
तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पार्टी AIADMK के साथ गठबंधन की संभावना पर जेटली ने कहा, 'हमारे बीच कई मुद्दों पर संसद में सहमति है और कई बार असहमति भी रही, लेकिन चुनाव के मद्देनजर देखा जाए तो हमारी अपनी रणनीति होगी.'
इनपुट: आईएएनएस