scorecardresearch
 

अमित शाह ने डीडीसीए मामले में कीर्ति आजाद को प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने की दी हिदायत

शुक्रवार दोपहर कीर्ति आजाद से एक घंटे की मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 20 दिसंबर को DDCA भ्रष्टाचार मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने को कहा.

Advertisement
X
कीर्ति आजाद और अमित शाह
कीर्ति आजाद और अमित शाह

डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार दोपहर कीर्ति आजाद को तलब किया. सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने आजाद को 20 दिसंबर को DDCA मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने की हिदायत दी.

Advertisement

DDCA पर कीर्ति का भरपूर समर्थन
डीडीसीए मामले में जहां एक ओर केजरीवाल सरकार केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को घेरने की कोशिश में लगी है, वहीं उन्हीं की पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद के बागी तेवर भी उनके लिए काफी हद तक मुसीबत का सबब बन सकते हैं. गुरुवार को कीर्ति आजाद ने आम आदमी पार्टी द्वारा डीडीसीए में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने को भरपूर 'समर्थन' दिया था और कहा था कि AAP ने केवल 15 फीसदी खुलासा किया  है बाकी के खुलासे मैं 20 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करूंगा.

DDCA मामले पर कुछ न कहें कीर्ति
डीडीसीए मामले को लेकर अमित शाह ने कीर्ति आजाद को शुक्रवार को मिलने के लिए बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल कीर्ति को डीडीसीए मामले पर कुछ भी बोलने से मना किया गया है और उन्हें किसी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से भी मना किया गया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक हिदायत के बावजूद कीर्ति आजाद  प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर अड़े हुए हैं.

Advertisement

20 दिसंबर को बड़े खुलासे
बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा था कि वह 20 दिसंबर को शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीडीसीए में भ्रष्टाचार के संबंध में कई बड़े और अहम खुलासे करेंगे.

 

आजाद को मिला शत्रुघ्न का साथ
इसके अलावा कीर्ति आजाद को पार्टी नेतृत्व से लंबे समय से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का भी साथ मिला है. शत्रुघ्न ने कहा कि कीर्ति आजाद के लगाए गए आरोपों की जांच होनी चाहिए. इस बीच ललित मोदी ने भी जेटली के खिलाफ आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी को अपना सहयोग देने का ऑफर किया है. गौरतलब है कि ललित मोदी भी जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement