scorecardresearch
 

राजस्थान के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने घोषित किए अपने- अपने उम्मीदवार

बीजेपी ने दो लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

कांग्रेस और बीजेपी ने राजस्थान में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

बीजेपी ने दो लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. हालांकि कांग्रेस ने दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर अपने पत्ते खोले हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस ने राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट के लिए रघु शर्मा को मैदान में उतारा है. राजस्थान की ही मंडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने विवेक धनखड़ का नाम तय किया है. पूर्व विधायक शर्मा राजस्थान विधानसभा में पार्टी के चीफ व्हिप रह चुके हैं. अलवर की लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस पूर्व सांसद करन सिंह यादव का नाम पहले ही फइनल कर चुकी है.

इससे पहले, रविवार को ही बीजेपी ने अलवर और अजमेर की लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी ने अलवर से राजस्थान सरकार में मंत्री जसवंत सिंह यादव को मैदान में उतारा है. वहीं, अजमेर की सीट के लिए रामस्वरूप लांबा को चुना गया है.

Advertisement

रामस्वरूप लांबा पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के बेटे हैं. इन दोनों लोकसभा सीटों पर 29 जनवरी को उपचुनाव होंगे. अजमेर के बीजेपी सांसद सांवर लाल जाट और अलवर के बीजेपी सांसद महंत चंदनाथ की पिछले साल हुई मौत की वजह से उनकी सीटें खाली हो गई थीं.

बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजस्थान की विधानसभा सीट मंडलगढ़ पर उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशी शक्ति सिंह हादा होंगे. वहीं, पश्चिम बंगाल की नोआपाड़ा सीट से मंजू बसु को टिकट दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement