त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शनिवार को 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 44 और कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. बीजेपी और कांग्रेस राज्य में वाम मोर्चा से सत्ता छीनने के इरादे से चुनाव मैदान में उतर रही हैं. वाम मोर्चा पिछले 25 साल से राज्य में सत्तासीन है.
शनिवार को सूची जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व वाली केन्द्रीय चुनाव समिति ने 44 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया है. बीजेपी 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और नौ सीटें अपने गठबंधन सहयोगी के लिए छोड़ देगी. इन नौ सीटों पर इंडिजिनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) अपने प्रत्याशी उतारेगी.
Here is the first list of 44 candidates of @BJP4India contesting in Tripura Assembly elections. pic.twitter.com/ppxeLOz5hk
— BJP Tripura (@BJP4Tripura) January 27, 2018
राज्य में पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने से बच रही है. सूची में बीजेपी राज्य इकाई महासचिव प्रतिमा भौमिक का भी नाम है, जो मुख्यमंत्री माणिक सरकार के चुनाव क्षेत्र धनपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगी. त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव होगा और तीन मार्च को नतीजे आएंगे.
BJP ने अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवार उतारे
बीजेपी ने अपनी राज्य इकाई के अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव को बनमालीपुर से टिकट देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उम्मीदवारों का चयन करते समय समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है. 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित होने के चलते हम अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवार उतार रहे हैं. अनुसूचित जाति के एक उम्मीदवार को सामान्य सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है.’’
कांग्रेस ने TMC के साथ गठबंधन का विकल्प रखा खुला
शनिवार को कांग्रेस ने भी अगले महीने होने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 56 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. साथ ही कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का विकल्प खुला रखा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के चुनाव प्रभारी ऑस्कर फर्नाडीज ने पार्टी की त्रिपुरा इकाई के नेताओं से उम्मीदवारों के नाम को लेकर बातचीत की.
INC COMMUNIQUE
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Tripura. pic.twitter.com/f7XgP0Khn7
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 27, 2018
चुनाव में गठबंधन के लिए ममता बनर्जी को करनी होगी राहुल से बात
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हरेकृष्ण भौमिक ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय नेताओं ने विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 56 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है. बाकी नामों की घोषणा जल्द की जाएगी. उन्होंने कहा, "हमलोग टीएमसी के साथ चुनावी गठबंधन करने को तैयार हैं. हालांकि समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को हमारे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करनी होगी."