राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर विवाद बढ़ गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि जिस एस्पेन इंस्टीट्यूट के सेमिनार में राहुल गांधी के शिरकत करने की बात कही जा रही है, दरअसल वो आयोजन कई महीने पहले ही हो चुका है. बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि वह राहुल के विदेश दौरे के बारे में गलत जानकारी क्यों दे रही है.
बीजेपी नेता जीवीएलएन राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'बीते दिनों से कांग्रेस बिहार कैंपेन से राहुल गांधी की गैर मौजूदगी को लेकर ठोस जवाब नहीं दे पा रही है. हर दिन एक नई कहानी सुनाई जाती है. इस ओर जो नई बात बताई गई है वो पूरी तरह गलत है. जिस एस्पेन इंस्टीट्यूट के सेमीनार में राहुल के होने की बात बताई जा रही है, वह सेमीनार तो जून और जुलाई 2015 में ही हो चुका है. तो क्या राहुल समय में पीछे जाकर सेमीनार में हिस्सा लेंगे?'
राव ने बताया कि एस्पेन के प्रोग्राम इंचार्ज कैरन पीटरसन से उनकी बात हुई है और अब कांग्रेस को झूठ नहीं बोलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस अगर खुलासा नहीं करना चाहती तो ठीक है, लेकिन उसे जनता को भ्रमित भी नहीं करना चाहिए.'
'एस्पेन इंस्टीट्यूट नहीं, एस्पेन शहर में हैं राहुल'
इस बीच कांग्रेस ने भी अपनी ओर से स्पष्टिकरण दिया है. पार्टी का कहना है कि उनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी कोलोराडो राज्य के एस्पेन शहर में हैं, न कि एस्पेन इंस्टीट्यूट में. कांग्रेस ने बतया कि वहां इस सप्ताहांत में 'वीकएंड विद चार्ली रोज' का आयोजन किया जा रहा है.
कांग्रेस के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी करने वाले जॉन मैककैन भी हिस्सा लेंगे.