राफेल विमान सौदे को लेकर लगातार कांग्रेस के वार से बैकफुट पर चल रही बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले का मौका मिल गया है. इस बार विवादों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ट्वीट है जिसे पाकिस्तान के नेता साझा कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान और कांग्रेस के बीच समानता है, उनकी भाषा भी एक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना कर मोदी सरकार को हटाना चाहता है.
संबित पात्रा ने पाकिस्तान के कई नेताओं के बयानों को राहुल का समर्थन करने वाला बताया और कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की ट्वीट का समर्थन किया है. जो राहुल बोल रहे हैं वही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है. पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान और राहुल गांधी की बौखलाहट है, दोनों ही मोदी को हटाना चाहते हैं. संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी पीएम मोदी को हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महागठबंधन कर रहे हैं?
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया, सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाया गया. राहुल गांधी के इन बयानों का पाकिस्तान अपने पक्ष में इस्तेमाल करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भी लगातार ऐसी ट्वीट आ रहे हैं जो कि राहुल गांधी का समर्थन करते दिख रहे हैं. जिसमें यह कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं. पात्रा ने कहा ऐसा लग रहा है मानो राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान के मंत्री और नेता प्रचार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि पीएम और अनिल अंबानी ने मिलकर भारत की डिफेंस फोर्सेज पर 1.3 लाख करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक की है. मोदी जी आप ने शहीदों के खून का धोखा दिया है. शर्म है. आपने भारत की आत्मा के साथ छल किया है.
राहुल गांधी के इस ट्वीट को पाकिस्तान के नेताओं ने साझा भी किया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने राहुल गांधी को भारत का अगला प्रधानमंत्री बताते हुए ट्वीट किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल से डरे हुए हैं.The PM and Anil Ambani jointly carried out a One Hundred & Thirty Thousand Crore, SURGICAL STRIKE on the Indian Defence forces. Modi Ji you dishonoured the blood of our martyred soldiers. Shame on you. You betrayed India's soul. #Rafale
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2018
Sir Rahul is your next PM as he is talking sense in his https://t.co/X9nXFsfm71 Modi is scared of him. https://t.co/6ov0zXomNI
— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 23, 2018
रहमान मलिक यहीं नहीं रुके राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियो भी साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं भारत-पाकिस्तान के बीच शांति का पक्षधर हूं, जो पीएम मोदी के पाक विरोधी रवैये की वजह से संभव नहीं है.
Dear Indian brothers /sisters.I am all out for peace betw Pak & India which is not possible unless PM Modi gives up his Anti Pak syndrome .I hv made public his misdoings including threats to https://t.co/e5f6W61B8z watch ur own famous leader agst PM Modi https://t.co/5mQgSLAkh5
— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 23, 2018
रहमान मलिक के इस ट्वीट के बाद भारत के ट्विटर यूजर्स ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर पाकिस्तान से आ रही प्रतिक्रिया को बीजेपी ने हाथों हाथ लिया और राफेल मामले में बैकफुट पर रही बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस पर हमले करने का मौका मिल गया.
संबित पात्रा का कहना है कि भ्रष्टाचारी लोग और पाकिस्तान चाहता है कि राहुल गांधी आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण वाले परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग राहुल गांधी के साथ हैं. जबकि जो सत्य के साथ हैं वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ है गरीब दलित पिछड़ा वर्ग तमाम लोग चाहते हैं कि मोदी आगे बढ़े.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मणि शंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर के भारत के खिलाफ बोलते हैं. उसी प्रकार नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान जाकर वहां के आर्मी चीफ के गले लगते हैं. संबित पात्रा का कहना कि पाकिस्तान हम लोगों पर हमला कर रहा हो तो सबको साथ मिलकर लड़ना चाहिए.