scorecardresearch
 

बीजेपी बोली- क्या मोदी को हराने के लिए राहुल अंतरराष्ट्रीय महागठबंधन बनाना चाहते हैं?

राफेल विमान सौदे को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान मोदी सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन कर रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

Advertisement

राफेल विमान सौदे को लेकर लगातार कांग्रेस के वार से बैकफुट पर चल रही बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले का मौका मिल गया है. इस बार विवादों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ट्वीट है जिसे पाकिस्तान के नेता साझा कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान और कांग्रेस के बीच समानता है, उनकी भाषा भी एक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना कर मोदी सरकार को हटाना चाहता है.

संबित पात्रा ने पाकिस्तान के कई नेताओं के बयानों को राहुल का समर्थन करने वाला बताया और कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की ट्वीट का समर्थन किया है. जो राहुल बोल रहे हैं वही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है. पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान और राहुल गांधी की बौखलाहट है, दोनों ही मोदी को हटाना चाहते हैं. संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी पीएम मोदी को हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महागठबंधन कर रहे हैं?

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया, सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाया गया. राहुल गांधी के इन बयानों का पाकिस्तान अपने पक्ष में इस्तेमाल करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भी लगातार ऐसी ट्वीट आ रहे हैं जो कि राहुल गांधी का समर्थन करते दिख रहे हैं. जिसमें यह कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं. पात्रा ने कहा ऐसा लग रहा है मानो राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान के मंत्री और नेता प्रचार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि पीएम और अनिल अंबानी ने मिलकर भारत की डिफेंस फोर्सेज पर 1.3 लाख करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक की है. मोदी जी आप ने शहीदों के खून का धोखा दिया है. शर्म है. आपने भारत की आत्मा के साथ छल किया है.

राहुल गांधी के इस ट्वीट को पाकिस्तान के नेताओं ने साझा भी किया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने राहुल गांधी को भारत का अगला प्रधानमंत्री बताते हुए ट्वीट किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल से डरे हुए हैं.

रहमान मलिक यहीं नहीं रुके राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियो भी साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं भारत-पाकिस्तान के बीच शांति का पक्षधर हूं, जो पीएम मोदी के पाक विरोधी रवैये की वजह से संभव नहीं है.  

रहमान मलिक के इस ट्वीट के बाद भारत के ट्विटर यूजर्स ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर पाकिस्तान से आ रही प्रतिक्रिया को बीजेपी ने हाथों हाथ लिया और राफेल मामले में बैकफुट पर रही बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस पर हमले करने का मौका मिल गया.

Advertisement

संबित पात्रा का कहना है कि भ्रष्टाचारी लोग और पाकिस्तान चाहता है कि राहुल गांधी आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण वाले परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग राहुल गांधी के साथ हैं. जबकि जो सत्य के साथ हैं वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ है गरीब दलित पिछड़ा वर्ग तमाम लोग चाहते हैं कि मोदी आगे बढ़े.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मणि शंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर के भारत के खिलाफ बोलते हैं. उसी प्रकार नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान जाकर वहां के आर्मी चीफ के गले लगते हैं. संबित पात्रा का कहना कि पाकिस्तान हम लोगों पर हमला कर रहा हो तो सबको साथ मिलकर लड़ना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement