scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री और खुद अरविंद केजरीवाल दिल्ली से बाहर रहते हैं. केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों के कामकाज छोड़कर पंजाब और गोवा में किस्मत आजमाने चले गए.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अगुवाई में प्रदर्शन
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अगुवाई में प्रदर्शन

Advertisement

दिल्ली सरकार ने भले ही एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया हो लेकिन इसको लेकर बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा के पास जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला विंग के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गैर हाजिर रहने का मुद्दा उठाया तो वहीं मंत्री संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल के मुद्दे पर उनसे इस्तीफे की मांग की.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री और खुद अरविंद केजरीवाल दिल्ली से बाहर रहते हैं. केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों के कामकाज छोड़कर पंजाब और गोवा में किस्मत आजमाने चले गए.

गौरतलब है कि फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में हैं तो वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गोवा में AAP के प्रचार के लिए जाने वाले हैं, अब बीजेपी सवाल पूछ रही है कि अगर दिल्ली वालों के मुद्दे के लिए सरकार सीरियस ही नहीं थी तो फिर विधानसभा का सत्र बुलाया ही क्यों गया?

Advertisement
Advertisement