शिवसेना के द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी पर सामना के जरिए हमला किया जा रहा है. अब बीजेपी की ओर से इसी पर पलटवार किया गया है. भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि हम सामना नहीं पढ़ते हैं, जो लिखते हैं वही इसे पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि बाहर जाने वाले खुद घर से बाहर चले गए हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि हम वहीं हैं, वॉकआउट करके आप कैसे कह सकते हैं कि आप अब घर का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना के प्रवक्ता आजकल गजनी बन गए हैं, दो दिन पहले कुछ और आज कुछ अलग बयान दे रहे हैं.
जीवीएल राव ने कहा कि हमने महाराष्ट्र की जनता को एक अच्छी सरकार देने का वादा किया था, अगर किसी ने वादाखिलाफी की है तो शिवसेना ने की है. उन्होंने कहा कि जो दल अपनी राजनीति के लिए अपनी अवसरवादी सत्ता की खोज में थे, वह कहीं ना कहीं खुद बिखरते दिख रहे हैं.
सामना के जरिए हमलावर है शिवसेना
गौरतलब है कि शिवसेना की तरफ से लगातार भाजपा पर हमला किया जा रहा है. फिर चाहे वह सामना के जरिए हो या फिर संजय राउत का सोशल मीडिया पर वार करना हो. मंगलवार को भी सामना के संपादकीय में शिवसेना की ओर से लिखा गया कि हमें NDA से निकालने वाले तुम कौन होते हो?
सामना में लिखा गया है कि शिवसेना NDA के शुरुआती दिनों से हिस्सा रही है, जब बीजेपी के साथ कोई नहीं आना चाहता था तब शिवसेना ने उनका साथ दिया है, ऐसे में एक बयान से कैसे कोई हमें एनडीए से अलग कर सकता है.
लेख के अलावा संजय राउत रोजाना अपने ट्विटर अकाउंट पर शायरी के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.