बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली को लेकर करारा पलटवार किया है. बीजेपी ने रैली के मंच से सोनिया गांधी द्वारा बिहार में लालू के शासन को सुशासन कहने को बिहार के साथ क्रूर मजाक बताया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग स्वाभिमान रैली के मंच पर थे.
नीतीश बस मुखौटा
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू पहले मंडलराज-1 का हिसाब दें. फिर मंडलराजज-2 की बात करें. नीतीश और लालू के साथ पर करारा हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रैली में सौनिया सपोर्टिंग रोल में थी. नीतीश एक मुखौटा हैं और असली सूत्रधार लालू हैं. लालू के नीतीश के साथ आने पर बिहार में अपराध दर बढ़ी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि 2005 से बिहार में सुशासन आया. यानी लालू के राज के खात्में के बाद.
नीतीश राज के आंकड़ों को लेकर हमला
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश के राज में बिहार में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं खुली. लालू ने दलितों, पिछड़ों के लिए क्या किया इसका हिसाब दें. 2012 तक बिहार में करोड़ 17052 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए थे. लेकिन भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने केवल गलत बातों को बढ़ावा दिया.
सोनिया को घेरा
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, सोनिया-नीतीश ने लालू राज को सर्टिफिकेट दिया. अब चारा घोटाला और अलकतरा घोटाले पर सोनिया क्या कहेंगी?
पीएम ने जनहित में लिए फैसलें
रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार के इस दावे पर भी सवाल खड़े किए कि पीएम स्वाभिमान रैली के दबाव में भूमि बिल से पीछे हट गए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र की सरकार केवल जनता के हित में काम कर रही है और भूमि बिल पर पीएम ने किसानों के हित में फैसला लिया.